हिस्टीरिया स्त्रियों में होने वाली एक मानसिक बीमारी है ! जिसमें मिर्गी के सामान दौरे पड़ते हैं ! परंतु यह मिर्गी से भिन्न एक मेंटल डिसऑर्डर है ! जो प्राय: कम उम्र की ऐसी स्त्रियों को हुआ करता है जो मानसिक रूप से कमजोर होती हैं ! या जिन्हें गर्भाशय संबंधी कोई विकार होता है ! शोक चिंता दुख मानसिक चोट किसी के प्रेम से वंचित रहना मानसिक गड़बड़ी डिंबासय और जरायु रोगों के कारण ! आमतौर पर यह होता है ! मोटे तौर पर हम यह भी कह सकते हैं कि नाड़ियों की कमजोरी के कारण हिस्टीरिया Hysteria होता है ! हिस्टीरिया स्वयं में कोई रोग नहीं है बल्कि यह अन्य दूसरी समस्याओं के कारण उत्पन्न हो जाता है ! हिस्टीरिया का दौरा पड़ने से पहले अक्सर पीड़ित स्त्री को यह समझ आ जाता है कि अब उसे दौरा पड़ने वाला है ! क्योंकि बहुत सी स्त्रियों को रोग होने से पहले सावधान होते देखा गया है !
हिस्टीरिया का दौरा पड़ने से पहले स्त्रियां अपने कपड़े कसकर पहन लिया करती हैं ताकि दौरा पड़ने पर कपड़े खुल या फट ना जाए ! हिस्टीरिया मे बेहोशी आने से पहले कभी कभी ऐसा प्रतीत होता है ! कि पेट से गले तक कुछ चल रहा है ! दौरा पड़ने पर उनकी मुट्ठिया बंध जाती हैं और उनका शरीर धनुष की तरह टेढ़ा हो जाता है ! वे अपना हाथ पैर इधर उधर पटका करती हैं सांस में आवाज होती है किंतु सांस रुक जाने की संभावना नहीं होती है ! वे कभी रोती है तो कभी हंसती हैं कभी चुपचाप पड़ी रहेंगी तो कभी नाराज होने लगेगी ! इस प्रकार उनके मानसिक लक्षणों में कोई स्थिरता नहीं हुआ करती है ! दौरा समाप्त होने के बाद आमतौर पर बहुत अधिक पेशाब होता है ! यह प्रॉब्लम अगर कुंवारी लड़कियों को हो जाए तो वह शादी के बाद ठीक हो जाया करता है !
हिस्टीरिया के कारण / causes of hysteria-
Table of Sub heading
वैसे हीस्टीरिया hysteria का कोई विशेष कारण नहीं होता है यह खासतौर पर उन महिलाओं या लड़कियों को होता है जो मानसिक रूप से कमजोर होती हैं ! वैसे कभी-कभी काम इच्छा को दबाना भी इसका मुख्य कारण होता है ! आइए इसके कुछ मुख्य कारणों को समझते हैं ! वैसे यह पुरुषों में भी बहुत रेयर मात्रा में होता है ! यह उन्हें ही होता है जिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती है !
- शोक, दुख, चिंता, तनाव
- किसी के प्रेम से वंचित रहना
- काम (योन) इच्छा को दबाना
- माहवारी की गड़बड़ी
- डिंबासय और जरायू के रोग
- नाड़ियों की कमजोरी
- शारीरिक परिश्रम कम करना
- मानसिक कमजोरी
- गलत सामग्री का विचार
- बच्चेदानी के रोग
हिस्टीरिया के लक्षण ! symptoms of Hysteria-
दौरा पड़ने के पहले अक्सर पीड़ित अपने कपड़े कसकर पहन लेते हैं क्योंकि उन्हें महसूस होने लगता है कि अब उन्हें दौरा पड़ने वाला है ! इसलिए वे सावधान होने लगती हैं ! चुकि hysteria के लक्षण मानसिक रूप से विक्षिप्त या किसी भूत प्रेत से ग्रसित होने जैसा होता है ! इसलिए कभी-कभी इसको पहचान पाना मुश्किल होता है ! आइए कुछ विशेष लक्षणों के बारे में जानते हैं !
- पेट से गले तक किसी गोले का चलना
- चेहरा तमतमाया हुआ होना
- हाथ पैरों को पटकना
- दांतो का बैठ जाना
- दौरा पड़ने पर मुट्ठियां बंद हो जाना
- सांसो में तेज आवाज आना
- दौरा पड़ने से पहले सावधान होना
- कभी हंसना कभी रोना
- कभी खुश रहना और कभी नाराज होना
- दौरा समाप्त होने के बाद बहुत अधिक पेशाब होना
- मानसिक स्थिति स्थिर ना होना
- भूत प्रेत से ग्रसित होने जैसा व्यवहार
- हिस्टीरिया के रोगी को तेज रोशनी बर्दाश्त नहीं होती है
- छाती कंधे और रीढ़ की हड्डियों में तेज दर्द होता है
हिस्टीरिया और मिर्गी में अंतर !
मिर्गी और हिस्टीरिया hysteria के लक्षण लगभग एक समान होते हैं ! जबकि इनमें काफी अंतर होता है ! मिर्गी के दौरे के समय मुंह में झाग भर जाते हैं और गर्दन एक तरफ को टेढ़ी हो जाती है ! जबकि हिस्टीरिया में ऐसा नहीं होता है हिस्टीरिया एक मानसिक बीमारी है जबकि मिर्गी /Epilepsy एक दिमागी बीमारी है ! मिर्गी का दौरा सामान्यतः 10 से 15 मिनट टकराता है सिर्फ किसी किसी को यह दौरा 2 से 3 घंटे तक रह सकता है ! इसके बाद व्यक्ति होश में आने लगता है होश में आने के बाद उसे गहरी नींद आती है !
हिस्टीरिया के दौरे में झटके की समाप्ति के बाद बहुत सारा पेशाब हुआ करता है ! जबकि मिर्गी के दौरे के समय अनजाने में पेशाब हो जाया करता है ! मिर्गी के दौरे में आंखें फटी फटी सी और पलकें स्थिर हो जाती हैं जो देखने में डरावनी लगती हैं ! जबकि हिस्टीरिया के दौरे में ऐसा नहीं होता है !

दौरा पड़ने पर क्या करना चाहिए ! what do in Hysteria-
हिस्टीरिया hysteria के रोगी की अगर शादी नहीं हुई है तो ऐसा देखा गया है कि शादी करने के बाद यह ठीक हो जाता है ! साथ ही स्त्री की कामेच्छा को संतुष्ट करने का प्रयत्न करना चाहिए ! दौरा पड़ने पर उन्हें स्वच्छ हवादार जगहों पर रखना चाहिए एवं उनके कपड़ों को ढीला कर देना चाहिए ! तथा हाथ पैरों की हथेलियों को तेजी से रगड़ने पर दौरे की इंटेंसिटी कम होती है ! अगर उन्हें कब्ज / constipation की समस्या हो तो कब्ज को दूर करने का प्रयास करना चाहिए एवं लघु पाकी आहार ही देना चाहिए !
हिस्टीरिया ग्रसित व्यक्ति को नित्य हल्का-फुल्का व्यायाम या सैर करना चाहिए ! सिर और गर्दन पर शीतल जल में भिगोया कपड़ा रखने चाहिए ! साथ ही रोगी की मानसिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए ! वे जैसा कहें उनके हां में हां मिलाना चाहिए अन्यथा दौरे की इंटेंसिटी बढ़ जाती है और वह व्याकुल हो जाते हैं ! हिस्टीरिया पीड़ित से सख्ती से पेश आने से बचना चाहिए ! मुंह पर ठंडे पानी के छींटे मारें तथा उनके नाखून को अपने नाखूनों से दबाने पर उन्हें हो सहा जाता है !
हिस्टीरिया का आनुषंगिक उपचार ! Hysteria treatment-
- स्त्री की कामेच्छा की पूर्ति करने का प्रयत्न करें एवं मानसिक रूप से उसे संतुष्ट और मजबूत करें !
- दौरे के समय कस्तूरी को मद्य में घुटवा कर उसका फोया अंदर में रखाएं !
- माथे आंख और मुंह पर ठंडे जल के छींटे दें और कलाई टखने और हथेलियों को रगड़े इससे उन्हें होश आ जाएगा !
- 2-3 रीठे थोड़े से गर्म जल में घिस कर झाग निकालकर झाग में एक कपड़ा भिगोकर नाक के पास रखें ! इससे उनका दौरा ठीक हो जाता है !
- हल्का फुल्का व्यायाम करने से स्नायु दुर्बलता दूर होकर हिस्टीरिया hysteria से आराम मिलता है !
- पीड़ित को भूख लगने पर 1 हफ्ते तक फल का सेवन करना चाहिए !
हिस्टीरिया का होम्योपैथी इलाज
हिस्टीरिया के दौरे से राहत पाने के लिए होम्योपैथिक की दवा रैकवैग कंपनी का R- 47 ड्राप का सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार कर सकते हैं ! थोड़े से पानी में ड्राप की 10-15 बूंद मिलाकर पीने से हिस्टीरिया में लाभ मिलता है ! इसे दिन में चार से पांच बार लिया जा सकता है !
wow superb…
Thank you g
how can i get accutane online 80 mg accutane daily how can i order accutane