V wash का use महिला अपने गुप्तांश यंग (योनि) की सफाई के लिए करती है ! V wash uses in Hindi महिलाओ द्वारा यूज किया जाने वाला एक प्रोडक्ट है ! जैसे की सभी को पता ही है महिलाओ के शरीर पर उनकी योनि नाजुक हिस्सों में से एक है ! अगर इसका अच्छे से ध्यान न रखा जाए तो यह एक बड़ी बीमारी की जड़ बन सकते है !
महिला के गुप्तांश अंग को साफ करने में ही V wash काम आता है ! यह महिला के योनि को साफ और दुर्गंध से दूर रखता है !
आज के इस आर्टिकल में हम V wash के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं ! जैसे की V wash क्या है?, V wash का क्या उपयोग है ! V wash के फायदे और नुकसान क्या हैं इत्यादि !
तो चलिए बिना देरी किए आज के इस आर्टिकल “V wash uses in hindi” को शुरू करते है !
Also read: Soframycin skin cream uses in Hindi
V wash क्या है what is v wash in Hindi
V wash uses in Hindi एक हाइजीन प्रोडक्ट है ! यह महिलाओं के वजाइना को साफ करने के काम आता है ! V wash को टी-ट्री ऑइल, लैक्टिक ऐसिड और अन्य पदार्थ के मिश्रण से बनाया जाता है !
वजाइना महिला के नाजुक अंगों मे से एक यंग है ! यह इतना नाजुक यंग है की अगर इसकी अच्छे से सफाई न रखी जाए तो इसमें संक्रमण फैल सकता है !
अक्सर वजाइना साफ न होने की वजह से उसमे खुजली, जलन जैसे संक्रमण हो जाते है ! इसलिए समय-समय पर वजाइना को साफ करना चाहिए ! ज्यादातर वजाइना मे संक्रमण ph वैल्यू के बढ़ने की वजह से होता है !
V wash का ही इस्तेमाल क्यों करना चाहिए why should v wash uses in Hindi
काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा की आखिरकार महिलाओं को V wash का ही इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? अक्सर महिलायें अपने गुप्तांग को साबुन से साफ करती है !
साबुन का ph वैल्यू 8 होता है ! जो कि नॉर्मल पानी के ph वैल्यू से ज्यादा होता है ! ph वैल्यू ज्यादा होने की वजह बैकटेरिया फैलता है और संक्रमण फैल जाता है ! जिससे की सीधा असर महिला के फर्टिलाइजेशन पर पड़ता है !
अगर महिलायें V wash से अपने गुप्तांश को साफ करती है तो इसमे मौजूद 3-4 ph वैल्यू वजाइना में मौजूद बैकटेरिया को खत्म करके संकरण के फैलने से रोकता है !
क्योंकि 3-4 ph वैल्यू एक असिडिक मीडियम होता है ! और असिडिक मीडियम में कोई भी बैकटेरिया जीवित नहीं रहता है !
V wash uses in Hindi के यूज करने से यह वजाइना के खुजली, जलन, सूखापन, इत्यादि संक्रमण को कम करता है !
V wash का इस्तेमाल कैसे करें? | How to use V wash?
V wash uses in Hindi का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है ! अपने वजाइना को साफ करने नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए !
स्टेप 1. सबसे पहले आप V wash की कुछ बुदों को अपने हाथ में लीजिए ! और भी अपने गुप्तांश (योनि) के बाहरी हिस्सों में मालिश करें !
स्टेप 2. कुछ समय तक V wash को हाथ में लेकर मालिश करें !
स्टेप 3. इसके बाद साफ पानी से अपने योनि को अच्छी तरह से धो लीजिए ! पानी को V wash के साथ मिले V wash वाइप से साफ करें !
स्टेप 4. आप डॉक्टर के सलाह से V wash plus का इस्तेमाल गर्भवती और मासिक धर्म में भी इस्तेमाल कर सकते है !
वी वाश के इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखें
कुछ बातें है जिन्हे महिला को वी वाश से अपने गुप्तांश को साफ करते समय इन बातों पर ध्यान रहना चाहिए !
- वी वाश का इस्तेमाल आप दिन में किसी भी समय कर सकते है ! इसका कोई समय फिक्स नहीं है !
- वी वाश के कुछ ड्रॉप को हाथ में लेकर योनि के अगल-बगल के बाहरी हिस्सों को हल्के हाथों से मालिश करें !
- योनि पर वी वाश लगाने के बाद इसे आप साफ पानी से और अच्छे से धोएँ !
- वी वाश का प्रयोग योनि के केवल बाहरी हिस्सों पर करें !
- वी वाश का इस्तेमाल महिलायें गर्भवस्था या पीरियड के दौरान भी कर सकते है !
- योनि को धोने के बाद आप वी वाश स्ट्राइप के मदद से भी साफ कर सकते है !
V wash की कीमत
मार्केट में आपको वी वाश के कई वरिएन्ट मिल जाता है ! लेकिन उनमे दो वरिएन्ट काफी पोपुलर है ! V wash price नीचे बताया है !
- V Wash Plus Expert Hugiene Intimate wipes – Price 84/- से 254/- के बीच
- V wash liquid wash – Price – 152/- से लेकर 180/- बीच में
इसके अलावा मार्केट में और भी अन्य वी वाश की कॉम्पनीया मिल जाएंगी ! जिसे आप amazon, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाईट से भी purchase कर सकते है !
V wash के फायदे V wash uses in Hindi
वी वाश में मौजूद एसीडीक ph वैल्यू योनि पर मौजूद बैक्टीरीया को खत्म करके संक्रमण से बचाता है !
वी वाश के कुछ फ़ायदों को मैंने नीचे लिस्ट किया हुआ है !
- यह योनि में खुलजी, जलन और बैकटेरिया को दूर करने में मदद करता है !
- योनि से आने वाली दुर्गंध को भी दूर करता है !
- यह योनि के ph वैल्यू को बैलन्स करके बकटेरिया उत्पन्न होने से रोकता है !
- आप वी वाश का इस्तेमाल दिन के किसी भी टाइम कर सकती है !
- इसके यूज से यह वजाइना को सूखने या रूखापन होने से बचाता है !
- इसमे मौजूद लैक्टिक ऐसिड के ph वैल्यू योनि के ph वैल्यू को 3 से लेकर 4 तक के बीच में बैलन्स करता है !
V wash के नुकसान side effect of v wash in Hindi
वैसे अभी तक वी वाश के इस्तेमाल से इसका कोई बड़ा नुकसान का पता नहीं चला है ! लेकिन अगर कुछ सावधानी न बरतीं जाये तो यह नुकसान भी कर सकता है !
- वी वाश को केवल बाहरी हिस्सों पर इस्तेमाल करें !
- वी वाश को लगाने के बाद ज्यादा देर तक वजाइना को रगड़ने से योनि लाल हो सकती है !
- वी वाश को लगाने के बाद अपने योनि को अच्छे तरीके से धोएं ! अगर वी वाश अच्छे तरीके से साफ नहीं होगा तो इससे संक्रमण फैलने के चांस और भी बढ़ जाते है !
V wash के मुख्य घटक ingredients of v wash in Hindi
V wash uses in Hindi वी वाश के मुख्य घटक निम्नलिखित हैं !
- Purified Water
- Triethanolamine Lauryl Sulphate
- Ammonium Lauryl Sulphate
- Cocamidopropyl Betaine
- PEG – 7 Glyceryl Cocoape
- Lactic Acid
- Phenoxyethanol (and) Benzoic Acid (and) Dehydroacetic acid
- Sorbitol
- Hydroxypropyl Cellulose
- Polyquaternium – 7
- Fragrance
- Hippophae Rhamnoides (Sea Buckthorn) Fruit oil
- Sodium Hydroxide
- Tea Tree oil
सुरक्षा सम्बंधित चेतावनी safety alert in Hindi
- उपयोग करने से पहले इस दवा के लेबल को ध्यानपुर्वक पढ़ें
- V wash uses in Hindi को सीधे धूप से दूर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें
- इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें
- इसे खाएं या निगलें नहीं
- इसे आँखो के संपर्क में ना लाये