आपने Prega news in Hindi के बारें में तो जरूर सुना होगा ! Prega news एक Pregnancy Test kit है ! जिसकी मदद से बड़े ही आसानी से पता लगाया जा सकता है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं !
माँ बनने का सपना तो हर महिला का रहता है ! ऐसे में pregnancy चेक करवाने के लिए हमे डॉक्टर के पास जाना होता था ! लेकिन अब आप Prega News Pragnancy kit की मदद से घर बैठे-बैठे बड़े ही आसानी से चेक कर सकते है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं !
और कभी-कभी महिलाओं को पीरीअड समय पर न आने की वजह से उन्हे प्रेग्नेंट से जुड़ी समस्याओं का डर सताने लगता है ! ऐसे में अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है !क्योंकि अब आप बिना किसी डॉक्टर एक पास जाए भी Prega news pregnancy kit की मदद से यह पता लगा सकते है ! कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं !
Prega news भारत की सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद pregnancy kit है ! जो कि बड़े ही आसानी से हर केमिस्ट के दुकान पर मिल जाती है ! Prega news pregnanacy kit का इस्तेमाल करने का भी एक तरीका होता है !
अगर आप Prega news kit का इस्तेमाल गलत तरीके से करती है तो आपको यह रिजल्ट गलत भी बता सकती है ! तो चलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको prega news in hindi के बारें में जानकारी दूंगा !
इसे भी पढ़ें: हेमपुष्पा सिरप का उपयोग और लाभ
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट क्या है What is prega news in Hindi
आज से कुछ साल पहले अगर किसी महिला को अपना pregnancy test करवाना होता था तो उन्हे किसी डॉक्टर के पास जाना होता था ! लेकिन अब मार्केट में काफी सारे ऐसे pregnancy test kit उपलब्द है जिसकी मदद से कोई भी महिला घर बैठे यह पता लगा सकती है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं !
वैसे तो मार्केट में काफी सारे pregnancy tool kit उपलब्द है लेकिन उनमे से सबसे एकुरेट रिजल्ट prega news ही देता है ! इसलिए ज्यादा लोग इस pregnancy test kit का इस्तेमाल करते है !
जब महिलाओं का पीरीअड मिस होता है तो वे घर बैठे ही प्रेग्नेंसी को चेक कर सकती है ! दरअसल महिलाओं के मूत्र में Human Chorionic Gonadotropin (HCG) हार्मोन पाए जाते है !
इसी हार्मोन की मदद से पता चलता है कि कोई महिला प्रेग्नेंट है या नहीं है ! और हर Pregnancy test kit महिलाओं के इसी HCG hormon को check करता है !
आप prega news के अलावा कोई दूसरा भी pregnancy test kit का इस्तेमाल कर सकते है ! Prega news in Hindi की मदद से आप घर बैठे बड़े ही आसानी से अपनी प्रेग्नेंसी को चेक कर सकती है !
प्रेगा न्यूज़ किट का उपयोग और लाभ prega news kit uses and benefits in Hindi
Prega News Test Kit यह पुष्टि करने का एक त्वरित और आसान तरीका है कि आप गर्भवती हैं या नहीं ! गर्भधारण करने की कोशिश कर रहे जोड़ों के लिए यह प्रेगा न्यूज किट आसानी से गर्भावस्था की पुष्टि प्राप्त करने का एक आदर्श उपकरण है ! 5 मिनट के तेज़ समय के साथ, Prega News in Hindi परीक्षण किट आपको गर्भावस्था की स्थिति जानने का आसान उपाय है !
मुख्य लाभ :
- 99% सटीकता दर के साथ, Prega News का परिणाम अधिकांश समय सही होता है (कुछ दुर्लभ मामलों में, यदि परीक्षण गर्भावस्था में बहुत जल्दी लिया जाता है ! तो आपको नकारात्मक परिणाम मिल सकता है ! उस स्थिति में, बाद की तारीख में परीक्षण को फिर से करें !)
- पेशाब की कम से कम 2 बूंदों से, एक महिला को 5 मिनट में जल्दी से पता चल जाता है कि वह गर्भवती है या नहीं !
- घरेलू परीक्षण की सुविधा से आपको अपनी गर्भावस्था की स्थिति का अच्छा अंदाजा हो जाता है !
प्रेगा न्यूज़ किट से प्रेगनेंसी चेक करने का तरीका How to check pregnancy in Hindi
काफी महिलायें यूट्यूब, गूगल पर यही सर्च करती है ! कि how to use prega news kit in hindi या Prega news kaise istemal karte hai ! Prega news kit istemal karne ka tarika, इत्यादि !
Prega news in Hindi इस्तेमाल करने के तरीका के बारें में हर महिला को जानकारी होना चाहिए ! क्योंकि अगर आप गलत तरीके से pregnancy test करती है तो उसका result भी गलत ही आएगा !
वैसे तो prega news pregnancy kit के पैकेट पर इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारें में दिया होता है ! लेकिन फिर भी मै आपको एक बार Prega news use in hindi के बारें में डीटेल में बता देता हूँ ! जिससे कि आपको समझने में थोड़ा आसानी हो !
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने यूरिन को एक किसी कन्टैनर में ले लें ! वैसे तो आप यह टेस्ट करने के लिए किसी भी टाइम का यूरिन (मूत्र) ले सकती है ! Prega news के द्वारा टेस्ट करने के लिए सुबह के यूरिन का रिजल्ट अच्छा होता है !
स्टेप 2. इसके बाद prega news में मिली ड्रोपर की मदद से आप अपने यूरिन को टेस्ट किट के सर्क्यलर बॉक्स में 2 ड्रॉप डाल दें !
स्टेप 3. इस टेस्ट को पूरा होने में तकरीबन 5 मिनट तक का समय लगता है ! इसलिए आपको कम-से-कम 5 मिनट तक इंतज़ार करना होगा !
स्टेप 4. अगर उस टेस्ट किट के आयताकार (rectangular) बॉक्स में एक पिंक रंग की लाइन दिखती है तो मतलब कि अपना prega news pregnancy test negative आया है ! आप प्रेग्नेंट नहीं है !
स्टेप 5. अगर वहीं rectangular बॉक्स में 2 पिंक कलर की लाइन दिखती है तो मतलब कि आपका pregnancy test result positive आया है ! और आप प्रेग्नेंट है !
काफी औरतों के साथ ऐसा होता है कि उनके prega news rectangular बॉक्स पर एक भी पिंक रंग कि लाइन नहीं आती है ! ऐसे में इन दो कारणों की वजह से ऐसा हो सकता है !
पहला यह कि आप जो प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल की वह खराब होगी ! और अगर आप प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल गलत तरीके से करते है तो भी rectangular box पर कोई भी पिंक रंग की लाइन दिखाई नहीं देती है !
गर्भावस्था के लक्षण Symptoms of pregnancy in Hindi
जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उन महिला को कुछ दिन पहले से ही गर्भवस्था होने के लक्षण दिखाई देने लगते है ! अगर आपको भी नीचे दिए गए symptoms नजर आते है तो आप एक बार जरूर से अपना pregnancy टेस्ट करवा लें !
- पीरीअड का रुकना !
- महिला के स्तन में तनाव और दर्द जैसा प्रतीत होना !
- हमेशा थकान होना !
- जल्दी-जल्दी पेशाब का लगना !
- उल्टी और मतली होना !
- सिर दर्द होना !
- पेट का दर्द करना !
- खाना खाने का मन न करना !
- योनि से हल्का-हल्का खून आना !
- हल्का भूखार होना !
इत्यादि यह महिलाओं के pregnancy के symptoms है !
Prega News Kit Negative Result का क्या मतलब होता है?
जब महिला Prega news से अपनी pregnancy का test करती है ! तो अगर टेस्ट किट के rectangular बॉक्स पर एक पिंक कलर (गुलाबी रंग) की लाइन दिखाई देती है ! तो इसका मतलब कि pregnancy result negative आया है !
जब pregnancy का रिजल्ट निगेटिव आता है तो इसका मतलब है ! कि वह महिला प्रेग्नेंट नहीं है !
Prega News Kit Positive Result क्या होता है?
pregnancy चेक करने पर महिला का pregnancy result positive आता है तो इसका मतलब कि महिला प्रेग्नेंट है ! Positive result आने पर test kit पर दो पिंक रंग की लाइन दिखाई देती है !
प्रेगनेंसी चेक करने का सबसे बढ़िया समय कौन-सा है? When check pregnancy in Hindi
Pregnancy check करने का सबसे बढ़िया समय सुबह का है ! क्योंकि अगर आप ज्यादा पानी या चाय पीकर pregnancy का टेस्ट करते है ! तो महिला के अंदर HCG हार्मोन का बैलन्स बिगड़ जाता है और रिजल्ट गलत दिखाई देता है !
अगर किसी महिला के अंदर प्रेग्नेंट होने का लक्षण दिखाई दे रहा है ! और prega news पर pregnancy result negative आया है ! तो आप 48-72 घंटे के बाद एक बार फिर अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूर करें ! क्योंकि शुरुआती समय में महिलाओं के अंदर HCG हार्मोन कम रिलीज होता है इसलिए टेस्ट में रिजल्ट थोड़ा अलग हो जाता है ! इसलिए आप 72 घंटे के बाद दोबारा pregnency चेक करके रिजल्ट जरूर कन्फर्म कर लें !
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs in Hindi
उत्तर: 1 प्रेगा न्यूज किट की कीमत 45 रुपये से 50 रुपये के बीच है !
उत्तर: यह टेस्ट किट आमतौर पर 99% सटीक होती हैं ! जब मासिक धर्म छूटने के 7 दिनों के भीतर उपयोग किया जाता है ! और निर्देशों का पालन किया जाता है !
उत्तर: मूत्राशय में 3-4 घंटे से मौजूद मूत्र में आवश्यक एचसीजी हार्मोन होने की सबसे अच्छी संभावना होती है ! इसलिए सबसे अच्छा यह है कि सुबह पहले पेशाब के साथ टेस्ट किया जाए ! वैसे ज्यादा पानी पीना मूत्राशय में और पेशाब बनाने में मदद कर सकता है !
उत्तर: नहीं, किसी विशेष आहार की आवश्यकता नहीं है। हालाँकि, यदि आपके पास कोई अन्य आहार प्रतिबंध हैं, तो कृपया उनका पालन करें। अगर आपको गर्भधारण करने में परेशानी हो रही है तो कृपया आगे की सलाह के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें !
उत्तर: प्रत्येक परीक्षण के बीच में 2-3 दिन छोड़कर, कम से कम दो बार परीक्षण करने की सिफारिश की जाती है ! ऐसा तब होता है जब आपको पहले टेस्ट में फॉल्स पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है !