Aids kaise hota hai जानिए एड्स कैसे होता है और इसके कारण लक्षण क्या हैं
HIV जिसे हम AIDs के नाम से भी हम जानते है AIDs एक बीमारी है ! जब हमारे शरीर के अंदर HIV नाम के वायरस आ जाते है तो AIDs जैसी समस्या देखने को मिलती है ! AIDs बीमारी से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है ! जिससे कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती है ! आज हम aids kaise hota hai इस विषय पर चर्चा करेंगे !
आज के इस आर्टिकल में मै आपको AIDs/HIV के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! जैसे कि AIDs/HIV क्या होता है? AIDs के लक्षण क्या-क्या है? क्या AIDs बीमारी का इलाज है? AIDs बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इत्यादि ! इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको दूंगा !
यह एक ऐसी बीमारी जिसके विषय में लोग खुलकर बात नहीं करते है ! और नहीं सभी व्यक्ति को AIDs के बारें में पूरी जानकारी होती है ! जानकारी के अभाव के कारण यह रोग नियंत्रण से बाहर हो जाता है ! जिससे भविष्य में एक छोटी-सी बीमारी लाइलाज बीमारी का रूप धरण कर लेती है !
एड्स क्या है Aids kaise hota hai
AIDs एक तरह की सेक्शुअल बीमारी है ! जो कि HIV (Human Immunodeficiency Virus) के कारण होती है ! Aids एक संक्रामक बीमारी है ! जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को बिभिन्न कारक के कारण हो जाता है !
AIDS को एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) कहते है ! जो कि HIV (Human Immunodeficiency Virus) वायरस से होता है !
यह जरूरी नहीं है कि जिसको HIV है उसे AIDs भी हो ! दरअसल AIDs HIV वायरस के कारण होता है ! AIDs बीमारी के कारण मनुष्य के अंदर इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है ! जिससे मनुष्य का शरीर रोगों से लड़ने में अक्षम हो जाता है !
अगर समय-समय पर AIDs बीमारी का इलाज उपलब्ध हो जाए तो इसका खतरा बहुत कम हो जाता है ! वही अगर इसका इलाज सही से न हो तो AIDs से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है ! Aids kaise hota hai
AIDs के क्या-क्या लक्षण है? Symptoms of aids in Hindi
डॉक्टरों की एक रिपोर्ट के अनुसार HIV/AIDs के शुरुआती दिनों में इस बीमारी का पता करना थोड़ा मुस्किल होता है ! क्योंकि सुरुआती दिनों में यह जल्दी कन्फर्म नहीं होता है कि HIV वायरस हमारे शरीर के अंदर कब आया !
AIDs का इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है ! हालांकि दवाइयों की मदद से AIDs को कम किया जा सकता है लेकिन इस AIDs बीमारी को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया सकता है !
एक प्रापर जांच की मदद से AIDs का पता लगाया जा सकता है ! नीचे मैंने Aids बीमारी के कुछ लक्षण के बारें में बताया हूँ ! अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों को AIDS बीमारी होती है उनमे यह लक्षण जरूर देखे जाता है ! अगर आपके अंदर इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें !
सिर दर्द
HIV से पीढ़ित व्यक्ति को हमेशा सर दर्द होता है ! वैसे तो सिर दर्द होने के कई और भी कारण हो सकते है ! लेकिन अगर आपका सर बार-बार दर्द कर रहा है ! और आपके अंदर AIDS के और भी लक्षण दिखाई दे रहे है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ! पुरुषों को महिलाओ के मुकाबले AIDS काफी अलग होते है ! कई बार दोनों में अलग-अलग लक्षण दिखाई देते है ! आज में आपको कुछ कॉमन AIDS के लक्षण के बारें में बताने वाला हूँ !
बुखार रहना
AIDS से पीढ़ित मरीज को हमेशा बुखार बने रहने की समस्या भी होती है ! Aids kaise hota hai
लिम्फ नोड्स का बढ़ना Aids kaise hota hai
गर्दन के पीछे लिंफ नोडस, कमर, और बांजु में सूजन आ जाता है ! लिंफ में सूजन या कोई भी बदलाव दिखे को तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर को जरूर दिखाएँ !
इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
AIDS हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है ! HIV वायरस से हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम कमजोर जो जाते है ! और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम को जाती है ! जिससे हम बहुत ही जल्दी बीमारियों के शिकार हो जाते है !
अनियमित पीरियड Aids kaise hota hai
जब भी किसी महिला के अंदर HIV वायरस जाते है तो महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकिल पूरी तरह से बदल जाता है ! और कुछ महिलाओं के तो पीरीअड भी सही समय पर आना बंद हो जाते है ! या तो कम पीरीअड आएंगे या तो पहले के मुकाबले ज्यादा पीरीअड आएंगे !