Aids kaise hota hai जानिए एड्स कैसे होता है और इसके कारण लक्षण क्या हैं

Aids kaise hota hai जानिए एड्स कैसे होता है और इसके कारण लक्षण क्या हैं

HIV जिसे हम AIDs के नाम से भी हम जानते है AIDs एक बीमारी है ! जब हमारे शरीर के अंदर HIV नाम के वायरस आ जाते है तो AIDs जैसी समस्या देखने को मिलती है ! AIDs बीमारी से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है ! जिससे कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती है ! आज हम aids kaise hota hai इस विषय पर चर्चा करेंगे !

आज के इस आर्टिकल में मै आपको AIDs/HIV के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! जैसे कि AIDs/HIV क्या होता है? AIDs के लक्षण क्या-क्या है? क्या AIDs बीमारी का इलाज है? AIDs बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इत्यादि ! इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको दूंगा !

यह एक ऐसी बीमारी जिसके विषय में लोग खुलकर बात नहीं करते है ! और नहीं सभी व्यक्ति को AIDs के बारें में पूरी जानकारी होती है ! जानकारी के अभाव के कारण यह रोग नियंत्रण से बाहर हो जाता है ! जिससे भविष्य में एक छोटी-सी बीमारी लाइलाज बीमारी का रूप धरण कर लेती है !

एड्स क्या है Aids kaise hota hai

AIDs एक तरह की सेक्शुअल बीमारी है ! जो कि HIV (Human Immunodeficiency Virus) के कारण होती है ! Aids एक संक्रामक बीमारी है ! जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को बिभिन्न कारक के कारण हो जाता है !

AIDS को एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) कहते है ! जो कि HIV (Human Immunodeficiency Virus) वायरस से होता है !

यह जरूरी नहीं है कि जिसको HIV है उसे AIDs भी हो ! दरअसल AIDs HIV वायरस के कारण होता है ! AIDs बीमारी के कारण मनुष्य के अंदर इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है ! जिससे मनुष्य का शरीर रोगों से लड़ने में अक्षम हो जाता है !

अगर समय-समय पर AIDs बीमारी का इलाज उपलब्ध हो जाए तो इसका खतरा बहुत कम हो जाता है ! वही अगर इसका इलाज सही से न हो तो AIDs से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है ! Aids kaise hota hai

AIDs के क्या-क्या लक्षण है? Symptoms of aids in Hindi

डॉक्टरों की एक रिपोर्ट के अनुसार HIV/AIDs के शुरुआती दिनों में इस बीमारी का पता करना थोड़ा मुस्किल होता है ! क्योंकि सुरुआती दिनों में यह जल्दी कन्फर्म नहीं होता है कि HIV वायरस हमारे शरीर के अंदर कब आया !

AIDs का इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है ! हालांकि दवाइयों की मदद से AIDs को कम किया जा सकता है लेकिन इस AIDs बीमारी को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया सकता है !

एक प्रापर जांच की मदद से AIDs का पता लगाया जा सकता है ! नीचे मैंने Aids बीमारी के कुछ लक्षण के बारें में बताया हूँ ! अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों को AIDS बीमारी होती है उनमे यह लक्षण जरूर देखे जाता है ! अगर आपके अंदर इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें !

सिर दर्द

HIV से पीढ़ित व्यक्ति को हमेशा सर दर्द होता है ! वैसे तो सिर दर्द होने के कई और भी कारण हो सकते है ! लेकिन अगर आपका सर बार-बार दर्द कर रहा है ! और आपके अंदर AIDS के और भी लक्षण दिखाई दे रहे है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ! पुरुषों को महिलाओ के मुकाबले AIDS काफी अलग होते है ! कई बार दोनों में अलग-अलग लक्षण दिखाई देते है ! आज में आपको कुछ कॉमन AIDS के लक्षण के बारें में बताने वाला हूँ !

बुखार रहना

AIDS से पीढ़ित मरीज को हमेशा बुखार बने रहने की समस्या भी होती है ! Aids kaise hota hai

लिम्फ नोड्स का बढ़ना Aids kaise hota hai

गर्दन के पीछे लिंफ नोडस, कमर, और बांजु में सूजन आ जाता है ! लिंफ में सूजन या कोई भी बदलाव दिखे को तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर को जरूर दिखाएँ !

इम्यून सिस्टम का कमजोर होना

AIDS हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है ! HIV वायरस से हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम कमजोर जो जाते है ! और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम को जाती है ! जिससे हम बहुत ही जल्दी बीमारियों के शिकार हो जाते है !

अनियमित पीरियड Aids kaise hota hai

जब भी किसी महिला के अंदर HIV वायरस जाते है तो महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकिल पूरी तरह से बदल जाता है ! और कुछ महिलाओं के तो पीरीअड भी सही समय पर आना बंद हो जाते है ! या तो कम पीरीअड आएंगे या तो पहले के मुकाबले ज्यादा पीरीअड आएंगे !