About Us

About Us

Dr. Harendra prakash

My Journey

Hey Everyone…
Welcome to my blog Fit & Well Health..

फिट & वेल हेल्थ के बारे में-

मैं डॉक्टर हरेंद्र प्रकाश यादव BAMS, डिप्लोमा इन ईसीजी एंड x-ray, इस ब्लॉग का लेखक हूँ ! मैं लगभग 20 साल से चिकित्सा प्रोफेशन से जुड़ा हुआ हूं ! मैं यह समझता हूं कि चिकित्सा विज्ञान की महत्वपूर्ण और यूनिक जानकारियां लोगो के साथ शेयर करनी चाहिए ! खासकर वेब पेज पर जहां स्वास्थ्य सुझाव आसानी से फ्री आफ कोस्ट लोगों के साथ के शेयर किया जा सकता है !

Fit & Well Health एक हिंदी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म हैं जिसमें स्वास्थ्य के विभिन्न विषय पर जानकारी दी जाती हैं शुरुआत में मैंने इंग्लिश में लिखने के लिए यह ब्लॉग बनाया था ! परंतु कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि हिंदी में लिखना ठीक रहेगा क्योंकि भारत में हिंदी ज्यादातर लोग पढ़ते हैं ! इसलिए मैंने हिंदी में ही लिखना शुरू किया और यह ब्लॉग अब हमारे पाठकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है ! उन सभी सम्मानित पाठको को बहुत बहुत धन्यवाद् !

हेल्थ, हेल्थ इंश्योरेंस, योगा, वेट लॉस जैसे विषयों पर यूनिक जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाता जाता है ! हमारी टीम में मुझे मिलाकर कुल 3 लोग हैं एक हैं अखिलेश मौर्या जो पैरामेडिकल कोर्स कंप्लीट कर चुके हैं ! यह बहुत अच्छे लेखक भी हैं ! दूसरे हैं सूरज शांडिल्य जो लेखक के साथ साथ एस.ई.ओ. ऑप्टिमाइजेशन विशेषज्ञ भी हैं !

लेकिन लेखन में रूचि होने के कारण वे सभी समय समय पर लेखन का कार्य करते हैं जिन्हे मै रिव्यू करने के बाद पब्लिश करता हूँ ! सभी विषयों पर हमारे लेखक रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं ! हमारे ब्लॉग ने भी हिंदी भाषा में उपयुक्त सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने में रोचक भूमिका अदा कर रही है !

जिसका श्रेय हमारे लेखको को जाता हैं जो कड़ी मेहनत करके हमारे लिये काम करते हैं जल्द ही हम कुछ ऐसे विषय भी लाने वाले हैं जो हमारे पाठकों के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में उनकी मदद कर सकते हैं !