Cough खांसी, सर्दी, जुकाम का कारण और अचूक घरेलू उपचार !
आमतौर पर गले और फेफड़ों में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण द्वारा Cough खांसी सर्दी जुकाम होता है ! कभी-कभी गले में खराश होने की वजह से भी खांसी सर्दी जुकाम होता है ! यह कई अन्य रोगों का लक्षण मात्र है ! सर्दी काली खांसी, निमोनिया, तपेदिक, दमा, ब्रोंकाइटिस, प्लूरसी और जिगर की खराबी आदि रोगों में खांसी सर्दी जुकाम का प्रादुर्भाव हो सकता है ! एक होती है सूखी खांसी जिसमें बलगम नहीं आता है ! इसमें छाती में जकड़न महसूस होती है ! इस प्रकार की खांसी दमा,निमोनिया/pneumonia-,तपेदिक, ब्रोंकाइटिस और प्लूरसी की प्रारंभिक अवस्था में होती है ! दूसरी होती है तर खांसी इसमें बलगम आराम से और ज्यादा मात्रा में निकलता है ! सच…