अगर आप भी पेट के गैस, एसिडिटी, कच्ची डकार, या पेट से संबंधित किसी भी बीमारी से पीढ़ित है ! तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है ! क्योंकि इस आर्टिकल में मै आपको Unienzyme tablet uses in Hindi के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! Unienzyme Tablet एक Digestive Enzyme है जो हमारे पेट से जुड़ी सभी बिमारिओं से लड़ता है ! और हमे उससे राहत दिलाता है ! दोस्तो unienzyme tablet का ज्यादातर इस्तेमाल पेट के पाचन क्रिया में यूज़ किया जाता है ! जैसे कि भोजन का ना पचना, पेट मे गैस बनाना, पेट में अपचन होना, पेट मे सूजन होना, इत्यादि ! पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए Unienzyme tablet काफी फायदेमंद होता है !
ज्यादातर रोग पेट के समस्याओं के कारण ही होता है ! जैसा कि मैं आपको पहले बता देता हूँ कि यह एक OTC दवा है इसलिए इसे आप बिना डॉक्टर के पर्चे के भी ले सकते है ! वैसे आप इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार अपने डॉक्टर्स से परामर्श जरूर करें !
यूनिएंजाइम टेबलेट क्या है what is unienzyme tablet in hindi
UNIENZYME TABLET एक पाचक एंजाइम है ! जिसका उपयोग मुख्य रूप से पाचन विकार और स्टार्च या कार्बोहाइड्रेट के उचित पाचन को चीनी / कार्बोहाइड्रेट के सरल रूप में करने के लिए किया जाता है ! यह एक भूख उत्तेजक (भूख बढ़ाता है) भी है ! जो एसिड, अपच, पेट फूलना (गैस), अधिजठर संकट (पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द), और डकार (दर्द) का प्रभावी ढंग से इलाज करता है ! UNIENZYME TABLET का उपयोग अन्य पाचन विकारों जैसे अग्नाशयी अपर्याप्तता (अग्नाशयी एंजाइमों का उत्पादन करने में असमर्थता) ! और पेट की परेशानी को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है ! खट्टी डकार से जुड़े भोजन के जटिल रूप को पचाने में असमर्थता, पेट में हल्का दर्द/असुविधा के साथ गैस बनना इत्यादि में सहायक है !
यूनिएंजाइम टेबलेट की कीमत price
इसमे एक पत्ते में 15 टेबलेट्स आते है। और इनका दाम 58 रुपया होता है। यह ₹58 में आपको किसी भी offline मेडिकल स्टोर से मिल जाएगा। इस टेबलेट का निर्माण टोरेंट कंपनी द्वारा किया जाता है। Unienzyme tablet uses in Hindi
यूनिएंजाइम टैबलेट की संरचना ingredients in unienzyme tablet in hindi
इस दवा को बनाने में ऐसे इंग्रेडिएंट्स का प्रयोग किया गया है ! जिनको हम बिना खराब हुए 24 महीने तक इस्तेमाल कर सकते है ! मतलब की आप इस टेबलेट का यूज़ लम्बे समय तक कर सकते है !
चलिये इसके इंग्रेडिएंट्स के बारे में बात करते है ! इस Unienzyme tablet को बनाते समय निम्नलिखित इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है !
- Fungal diastase (100 MG)
- Papain (60 MG)
- Charcoal (75 MG)
ये कुछ मुख्य और मेजर इंग्रेडिएंट्स है। और इसी के साथ कुछ कम मात्रा में और भी दूसरे इंडिग्रेडिएट्स का इस्तेमाल किया गया है ! Unienzyme tablet uses in Hindi
यूनिएंजाइम टेबलेट का उपयोग और लाभ Unienzyme tablet uses in Hindi
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया हूँ कि आप इस टेबलेट का इस्तेमाल पेट से संबंधित रोगों के लिए कर सकते है। चलिये डिटेल्स में जानते है कि unienzyme tablet का उयोग किन-किन पेट के रोगों में किया जाता है।
- आंत में गैस
- पेट फूलना
- कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि
- गैस
- अपच
- दुर्गन्धित मल
- मल उत्सर्जन प्रक्रिया कठिनाइ
- गले में खराश या सूजन
- गर्भावस्था के दौरान पित्त प्रवाह में कमी होना
- सीने में जलन
- अम्लीयता
- पेट दर्द
- पेट में विषाक्ता
- पाचन
- पेट में सूजन
- हिचकी
- पेट में गैस का संचय
- विषाक्तता
- संचलन विकार
- श्वेतसार पाचन से संबंधित समस्याओं के लिए उपचार
- अग्नाशयी के रोगों के लिए अनुपूरक उपचार
- भैंसिया दाद
- गले में खराश और सूजन
- हिचकीयाँ
- उदर में सूजन
- विटामिन b3 की कमी
- हार्टनप बीमारी
- इत्यादि बीमारी में आप unienzyme tablet का इस्तेमाल कर सकते है। Unienzyme tablet uses in Hindi
यूनिएंजाइम टेबलेट के दुष्प्रभाव side effect of unienzyme Tablet in Hindi
हर दवा की कोई न कोई साइड इफ़ेक्ट जरूर होता है ! ठीक उसी प्रकार unienzyme tablet के भी कुछ न कुछ जरूर साइड इफ़ेक्ट होते है ! ज्यादातर किसी भी दवा को ओवरडोज, expiry date, या एक साथ कई दवा के सेवन करने से भी साइड इफ़ेक्ट होते है। चलिए एक-एक करके सभी इफ़ेक्ट के बारें में जानते है।
- त्वचा में जलन
- दस्त लगना
- चक्कर आना
- पेशाब करने में जलन
- पेट दर्द
- काला मल आना
- मचलाहट करना
- कब्ज़
- उलटी होना
- उल्टी करने का मन होना
- दस्त लगना
इत्यादि unienzyme टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट होते है। Unienzyme tablet uses in Hindi
यूनिएंजाइम टेबलेट की खुराक doses of unienzyme tablet in Hindi
इस दवा को उम्र के हिसाब से खुराक लेना चाहिए ! 18 साल से ज्यादा के लोग एक दिन में 50mg – 100mg तक खुराक दिन में 1 से 2 बार तक ले सकते है ! इस दवा का डोज लेते समय हमें इस दवा को कुचना, चबाना या फोड़कर खाना नहीं चाहिए ! इसे एक बार में ही निगल जाना चाहिए ! अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी है तो इस दवा को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह करें ! कई केसेस में इसके ओवरडोज़ लेने से साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिला है इसलिए आप कभी भी जल्दी बाज़ी में ठीक होने के लिए ओवरडोज का इस्तेमाल न करें !
अगर आप भूलकर किसी भी डोज को लेना भूल गए है ! तो जितनी जल्दी हो सके, अपने डोज का सेवन करें ! अगर दूसरे डोज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो उसे स्किप कर दें !
यूनिएंजाइम टेबलेट से संबंधित सावधानियां precaution when use unienzyme Tablet
इस दवा का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जैसे कि:- भोजन लेने के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करें। और इस दवा को एक ही बार में निगल जाएं। इस दवा का उम्र के हिसाब से डोज लें। कम उम्र के बच्चों को इस दवा का डोज लेने से पहले एक बार अपने नजदीकी किसी डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
यूनिएंजाइम टेबलेट का अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्शन unienzyme tablet interaction in Hindi
आप इस टेबलेट का इस्तेमाल इन दवाओं के साथ बिल्कुल भी ना करें !
- SilvaSorb,
- Acarbose,
- Tricyclic
- antidepressants,
- Thimerosal topical,
- Theophylline,
- Silver sulfadiazine topical
यूनिएंजाइम टेबलेट कार्य कैसे करता है how work unienzyme Tablet in Hindi
इस टैबलेट में मौजूद तत्व चारकोल विषाक्त पदार्थों को आत्मसात करने में सहायता करता है ! जबकि पपैन प्रोटीन को तोड़ता है ! और फंगल डायस्टेस कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने मे सहायक है ! Unienzyme tablet uses in Hindi
यूनिएंजाइम टेबलेट को स्टोर कैसे करें how to store unienzyme Tablet in Hindi
यूनिएंजाइम को कमरे के तापमान पर संग्रहित किया जाना चाहिए ! यूनिएंजाइम पैक को ठंडी और सूखी जगह पर रखने की सलाह दी जाती है ! इसे सीधी धूप और गर्मी के स्रोतों से दूर रखना चाहिए ! किसी भी संदूषण से बचने के लिए इसे सिंक के पास या बाथरूम में नहीं रखना चाहिए ! इसे बच्चों की पहुंच से भी दूर रखा जाना चाहिए !