Himcolin gel uses in Hindi हिमकोलिन जेल का उपयोग, खुराक, लाभ, फायदे और नुकसान

Himcolin gel uses in Hindi हिमकोलिन जेल का उपयोग, खुराक, लाभ, फायदे और नुकसान

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारे Fit & Well Health ब्लॉग में ! आज के आर्टिकल में पुरुषो के erectile dysfunction अर्थात शीघ्रपतन में use होने वाले Himalaya himcolin gel के बारे में बात करने वाला हूँ ! आज के आर्टिकल में मैं आपको Himalaya himcolin के बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि इसके क्या usage है ! Himalaya himcolin gel ke fayde क्या-क्या है? और भी जानकरी शेयर करूँगा आपके साथ himcolin gel के बारें में ! हिमालय हिमकोलिन जेल क्या है?| What is himalaya Himcolin gel uses in Hindi etc.

हिमालया हिमकोलिन जेल एक आयुर्वेदि आधारित दवा है ! जो हिमालया कंपनी द्वारा बनाया गया है ! जो अपने प्रोडक्ट्स की वजह से काफी फेमस है ! हिमालया हिमकोलिन जेल का उपयोग मुख्य रूप से नपुंसकता में उपयोग किया जाता है ! नपुंसकता को दूर करने के लिए डामियाप्लांट ड्रॉप्स भी एक अच्छी दवा है ! इसके अलावा himcolin जेल का उपयोग और भी दूसरे बीमारियों के लिए भी किया जाता है ! जिसे मैंने नीचे पूरे विस्तार में बताया है !

आयुर्वेदिक दवा अपना असर थोड़ा धीरे-धीरे दिखाती है लेकिन यह काफी कारगर होता है ! इस समय स्तंभन की समस्या युवकों में आना आम बात है ! इसका लक्षण शि#श्न में तनाव न आना है ! यह आयुर्वेदिक जेल शि#श्न और नपुंसकता को दूर करने में काफी कारगर है !

हिमकोलिन जेल में यूज की गई सामग्री ingredients of himalaya himcolin gel

किसी दवा का डोज लेने से पहले हमें यह जानना बहुत ही जरूरी होता है ! कि आखिर उस दवाई को बनाने में किन-किन सामग्री का प्रयोग किया गया होता है ! और उन सामग्री का क्या फायदा है? इसलिए हिमालया हिमकोलिन जेल का उपयोग करने से पहले चलिए जान लेते है ! कि इस gel को बनाने में किस सामग्री का उपयोग किया गया है ! और उसका फायदा क्या है? इत्यादि ! हिमालया हिमकोलिन जेल में निम्नलिखित सामग्री का उपयोग किया गया है !

  • ज्योतिषमति
  • लताकस्तूरी
  • वाथादा
  • निर्गुन्डी
  • कर्पासा
  • जातिफलम
  • जातिपत्री
  • लवंगा
  • तजा

इनमे से मुख्य ingredients ज्योतिषमति, लताकस्तूरी है !

ज्योतिषमति :- इसका उपयोग शि#श्न की मांशपेशियों को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है ! यह हमारे शि#श्न के मांशपेशियों में रक्त प्रवाह की मात्रा को बढ़ा देता है ! यह हमारे शि#श्न के मांशपेशियों को बहुत मजबूत बनाता है जिससे यौन क्रिया को बढ़ावा मिलता है !

लता कस्तूरी :- यह एक कामोद्दीपक औषधि है ! यह पुरुषों को सेक्स के प्रति आकर्षित करता है ! और शीघ्रपतन क्रिया को रोकता है ! और वीर्य स्खलन समय को बढ़ाता है ! इसके use से हमारे अंदर यौन उत्तेजना बहुत बढ़ती है ! हिमालया हिमकोलिन जेल के फायदे ! benefits of himalaya himcolin gel in hindi !

हिमकोलिन जेल के उपयोग एवं फायदे himcolin gel uses in hindi

हिमकोलिन जेल के कई फायदे है आज हम इस आर्टिकल में इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारें में जानेंगे ! Himcolin gel uses in Hindi

  • जब हमारे शि#श्न में रक्त प्रवाह अच्छे से नही होते है तो उससे हमे के बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हिमालया कंपनी का यह जेल शि#श्न में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है। और उसमें सुधार लाता है।
  • यह लिं# का ढीलापन भी जड़ से दूर करता है।
  • इसके लगातार प्रयोग के बाद लिंग के आस पास त्वचा में मॉइस्चर (चिकनापन) आता है।
  • यह नपुंसकता को दूर करता है जिसे हम Erectile Dysfunction के नाम से भी जानते है।
  • यह बांझपन और शीघ्रपतन जैसे दोष को दूर करता है।
  • इसके use के बाद नशों की शिथिलता दूर होती है।
  • हमारे लिं# के कमजोरीपन को दूर करता है।

हिमकोलिन जेल के दुष्प्रभाव himcolin side effect in Hindi

हिमालया हिमकोलिन जेल के नुकसान | Side effect of himalaya himcolin gel in hindi
हिमालया कंपनी यह दावा करती है ! कि इस जेल के कोई साइड एफेक्ट नही है ! लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करें तो ये साइड इफेक्ट्स हो सकते है !

  • लिं# के ऊपरी हिस्से पर इस्तेमाल करने से जलन महसूस होगी !
  • इस जेल का ज्यादा मात्रा में use करने से हमारे शि#श्न पर दाने निकलने लगते है !
  • ज्यादा इस्तेमाल से लिंक पर लालिमा आ जाती है और हल्का-हल्का सिर भी दर्द करता है !

हिमकोलिन जेल का उपयोग कैसे करें how to use himcolin gel in Hindi

हिमालया हिमकोलिन जेल का use कैसे करें? | How to use himalaya himcolin gel in hindi !

  • सबसे पहले आप अपने doctor से कंसल्ट कर लें कि आपको इस जेल को कितने मात्रा में लगाने की आवश्कता है। कभी भी ज्यादा मात्रा में डोज का इस्तेमाल न करें। 
  • पहले अपने हाथ और लिंग दोनो को अच्छे से साफ कर लें। लिं# पर कभी भी ज्यादा मात्रा में साबुन के उपयोग न करें। 
  • इसके बाद अपने हथेली पर इस जेल की थोड़ी से मात्र लें और लिं# के सामने वाले हिस्से को छोड़कर सभी जगह हल्के हाथों से 3-4 मिनट तक मालिश करें। कभी भी जल्दी बाज़ी न करें। इससे आपके उस हिस्सो को नुकसान पहुंच सकता है। और फिर 1 घण्टे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इस प्रक्रिया को संभो# से 1 घंटे पहले लागूं करें। या तो अगर आपको शीघ्रपतन या ढीलेपन की समस्या है तो आप इसे किसी भी टाइम यूज कर सकते है। 
  • संभोग करने से पहले दवाई lagaye गए हिस्सो को अच्छे से धूल लें। और फिर किसी अच्छे कपड़े से अपने उस हिस्से को साफ कर लें। 
  • हिमकोलिन जेल को केवल 18 साल या इससे ज्यादा के उम्र के ही युवक इस्तेमाल करें।
  • हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल 18 साल से कम उम्र के बच्चे न करें। Himcolin gel uses in Hindi
  • हमेशा हिमालया हिमकोलिन जेल को सही मात्रा में use करें। जल्दी ठीक होने के चक्कर मे जल्दीबाज़ी ने करें। और नहीं ज्यादा डोज का इस्तेमाल करें
हिमकोलिन जेल का डोज doses of himcolin gel in Hindi

यह एक सामयिक मरहम है जिसे लिं@ पर और उसके आस-पास लगाया जाना चाहिए ! यह क्रीम लिं# के सिर को छोड़कर बाकी जगह पर लगाया जा सकता है ! और इसे लगाकर कम से कम साठ सेकंड के लिए छोड़ दें जब तक कि यह पूरी तरह से त्वचा द्वारा अवशोषित न हो जाए ! संभोग से तीस मिनट पहले भी इस दिनचर्या को किया जा सकता है ! अधिक परिणाम प्राप्त करने के लिए टेंटेक्स फोर्टे के दो कैप्सूल दिन मे दो बार एक गिलास गर्म दूध गिलास के साथ लिया जा सकता है !

क्या रोज हिमकोलिन जेल का उपयोग कर सकते हैं Can i use himalaya himcolin gel Haily

Can I use Himalaya himcolin gel daily? क्या हम हिमालय हिमकोलिन जेल का प्रयोग daily कर सकते है? 
यह एक आयुर्वेदिक दवा है ! इसे आप daily use कर सकते है ! आप अपने performance को बढ़ाने के लिए इसे रोजाना उपयोग कर सकते है ! 
पर इससे पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार जरूर कंसल्ट कर लें कि कितने डोज लेना है daily बेसेस पर ! Himcolin gel uses in Hindi

Some FAQ

Q1) हिमालय हिमकोलिन जेल का दाम?
Ans. हिमालय हिमकोलिन जेल का दाम ₹160 पर 30g का है।

Q2) क्या हिमालय हिमकोलिन जेल लिंक के साइज को बढ़ाता है?
 Ans. नही, यह लिंक के साइज को नही बढ़ाता है। पर यह शिश्न में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जिसकी मदद से हमारा लिंक की लंबाई में थोड़ी वृद्धि होती है। 

Q3) क्या Himcolin Gel के इस्तेमाल के बाद कोई भी घरेलू काम करना सुरक्षित है? 
And. हाँ, इसके Use के बाद आप किसी भी घरेलू काम को कर सकते है। आपको कोई भी परेशानी नही होगी। 

Q4) क्या Himcolin Gel शीघ्रपतन के इलाज में सहायक है?
And. हाँ, यह शीघ्रपतन के इलाज के किये काफी सहायक है। 

Q5) हिमालया हिमकोलिन का इस्तेमाल कितने समय तक करना चाहिए है?
And. इसका इस्तेमाल आप 1-2 महीने करें ! अगर आपका रोग उसके बाद भी ठीक नही होता है ! या फिर इस दवा को असर कुछ नजर नही आता है ! उसके बाद डॉक्टर से सम्पर्क करें ! Himcolin gel uses in Hindi

Damiaplant drops benefits in Hindi Previous post Damiaplant drops benefits in Hindi डामियाप्लांट ड्रॉप्स का उपयोग खुराक और नुकसान
paracetamol tablet uses in Hindi पेरासिटामोल टेबलेट का उपयोग लाभ कीमत खुराक और नुकसान Next post Paracetamol 500mg uses in hindi पेरासिटामोल टैबलेट का उपयोग खुराक और साइड इफेक्ट

चिकित्सा की स्थिति, डाइट, उपचार, निदान और घरेलू उपचार के बारे में उपलब्ध जानकारी, केवल सामान्य रूप से पढ़ने के लिए है ! उपर्युक्त लेख हमेशा त्रुटि रहित, पूर्ण या अद्यतित नहीं भी हो सकता है ! हालाँकि कोई त्रुटि ना हो इसका पूरा रिव्यु लिया जाता है ! Fit & Well Health का उद्देश्य किसी चिकित्सक से परामर्श को प्रतिस्थापित करना नहीं है ! कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर किसी डॉक्टर से इलाज अवश्य करवायें !

Social Link