A to z tablet uses in Hindi उपयोग फायदे खुराक कीमत और साइड इफ़ेक्ट

A to z tablet uses in Hindi उपयोग फायदे खुराक कीमत और साइड इफ़ेक्ट

क्या आपको हमेशा वीकनेस या थकान जैसा प्रतीत होता है ! या आपका शरीर दुबला-पतला है ! और यह सब तभी होता है जब हमारे शरीर को पर्याप्त मिनरल और विटामिन नहीं मिल पाता है ! तो ऐसे मे आप A to z tablet uses in Hindi का इस्तेमाल कर सकते है ! A to Z tablet हमारे शारीर को सही मात्रा में विटामिन और मिनरल की पूर्ति करता है !

आज के इस आर्टिकल में हम A to Z tablet के फायदे, नुकसान, डोज, सम्मिलित तत्व इत्यादि के बारें में विस्तार से जानेगे !

अगर आप A to Z tablet के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढें ! क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आपके शरीर की कई सारी समस्याओं को दूर करने की दवा मिल जाएगी !

A to z टेबलेट क्या है What is a to z tablet in Hindi

A to Z tablet uses in Hindi एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसको हम हेल्थ सप्लीमेंट के रूप इस्तेमाल करते है ! A to Z tablet मल्टीमीनरल, मल्टीविटामिन, मिथिल और एंटीऑक्सीडेंट से युक्त है ! A to Z tablet को FSSAI द्वारा अप्रूवल मिला है कि यह दवा एक हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में काम करती है !

इस दवा का इस्तेमाल शरीर में विटामिन या मिनरल की कमी के समय में किया जाता है !अगर आपके शरीर में किसी भी प्रकार से कमजोरी जैसा प्रतीत हो रहा है ! तो उस केस में आप इस दवा का इस्टेमाल कर सकते है !

A to z टेबलेट का प्राइस A to z tablet price in Hindi

निर्माता : – Alkem Laboratries Ltd.

दाम : – 77 रुपये (Per 15 tablets)

एक्सपायरी : – 2 साल ( 24 महिना)

दवा का प्रकार : – मल्टीविटामिन और मल्टी मिनरल

A to z टेबलेट कैसे कार्य करता है

जैसा कि अब तक आप जान चुके होंगे कि A to Z tablet uses in Hindi क्या है? दरअसल इस दवा का इस्टेमाल हम अपने शरीर में मल्टीविटामिन और मल्टीमीनरल की कमी की पूर्ति के लिए करते है ! जब हम A to Z टैबलेट का सेवन करते है !

तो यह हमारे शरीर में जाकर मेगालोब्लास्टिक बोन मैरो (Megaloblastic Bone Marrow) पर काम करती है ! जिससे की हमारे शरीर में न्यूरोब्लास्टिक मैरो नामक पदार्थ उत्पन्न होता है ! जो हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम को और भी मजबूत बनाना है !

जिससे की हमारे शरीर में मल्टीविटामिन और मल्टीमीनरल की पूर्ति होती है ! और हमारे शरीर में कमजोरी दूर होती है !

A to z टेबलेट का उपयोग A to z tablet uses in Hindi

A to Z टैबलेट को हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ! यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है ! और मल्टीविटामिन और मल्टीमीनरल की पूर्ति करता है !

A to Z Tablet uses in Hindi का इस्तेमाल कमजोरी के साथ-साथ और भी कई-कई रोगों में इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि !

  • एनेमिया
  • गर्भवस्था से जुड़ी समस्या
  • साँस लेने में समस्या होना
  • बालों का भुरापन
  • चमड़ी का रोग
  • शरीर में कापर की कमी
  • आयरन की कमी
  • विटामिन की कमी
  • मिनरल की कमी
  • त्वचा में जलन होना
  • विटामिन B3 की कमी
  • खून की कमी
  • इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
  • कोलेस्ट्रॉल का बढ़ जाना
  • हमेशा कमजोरी जैसा लगना
  • A to Z टैबलेट हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है।
  • आँखों की रोशनी बढ़ती है।
  • इस दवा के सेवन के बाद हमारी पाचन शक्ति बढ़ती है।
  • हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाता है।
  • यह हमारे शरीर में जल्दी घुलकर काम करना शुरू कर देती है। इत्यादि बीमारी में A to Z tablet का इस्तेमाल किया जाता है।

A to z टेबलेट में सम्मिलित तत्व और फायदे A to z tablet ingredients and benefits in Hindi

विटामिन ए (500 iu) : विटामिन ए के उपयोग से हड्डियों को मजबूती मिलती है ! साथ ही रोग प्रतिरोधक छमता बढती है यह गुर्दे की पथरी को बनने से भी रोकता है और आंखों की रोशनी को कम होने से रोकता है !
विटामिन बी 1 (12mg): (थियामिन) यह कुछ न्यूरोट्रांसमीटर का उत्पादन करता है और कई एंजाइम प्रक्रियाओं को बनाये रखने में मदद करता है ! विटामिन बी 2 (10mg): (राइबोफ्लेविन) यह शरीर में एनर्जी पैदा करने के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के टूटने में अपना महत्वपू