Zincovit tablet uses in Hindi जिंकोविट टेबलेट के उपयोग फायदे और साइड इफेक्ट
दोस्तो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Zincovit tablet uses in Hindi के बारे में साथ ही इस पर भी चर्चा करेंगे कि यह कौन कौन सी बीमारी में फायदेमंद होता है ! Zincovit tablets के क्या-क्या uses है? आपको zincovit tablet को कितनी मात्रा (dosage) में लेना चाहिए? क्या zincovit tablet के कोई साइड effect होते है इत्यादि !
Zincovit tablets ज्यादा use होने वाले tablets में से एक है। यह एक मल्टीविटामिन टैबलेट है इसका इस्तेमाल काफी लोग करते है। आज का आर्टिकल काफी खास होने वाला है। तो चलिए इस अर्टिकल को शुरू करते है। जिंकोविट टेबलेट में मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल होते हैं !
जो शरीर के पोषण को बढ़ाते हैं ! इसे विशेष रूप से समग्र शरीर के स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए तैयार किया गया है ! इसमें मौजूद आवश्यक विटामिन और खनिज हृदय, तंत्रिका तंत्र, तथा प्रतिरक्षा प्रणाली आदि को बेहतर बनाते हैं !
इसमें अंगूर के बीज के अर्क भी होते हैं जो एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरे होते हैं और मुक्त कणों के कारण होने वाले कोशिका क्षति को कम करने में मदद करते हैं !
जिंकोविट टेबलेट क्या है what is zincovit tablet in Hindi
Zoncovit tablet के multivitamin और multiminerals टेबलेट है ! इसका use शारीरिक कमज़ोरियों, बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है ! आप लोगो को पता ही होगा कि शरीर को healthy बनाने के लिए हमे दो nutrient की आवश्यकता होती है ! एक macro nutrient होता है और दूसरा होता है micro nutrients !
हमारे शरीर को macro nutrient हमारे भोजन के जरिये मिल जाता है ! लेकिन पर्याप्त मात्रा में हमारे शरीर को micro nutrient नहीं मिल पाता है ! इसलिए हमें micro nutrient की पूर्ति के लिए फल इत्यादि लेना पड़ता है !
लेकिन Zincovit tablet में काफी मात्रा में micro nutrients भी पाया जाता है ! जैसे कि Zoncovit tablet में मैग्नीशियम, फोलिक एसिड, आयोडीन, मैंगनीज, मोलिब्डेनम, सेलेनियम, विटामिन ए, विटामिन बी 1, विटामिन बी 12, कार्बोहाइड्रेट,
विटामिन डी 3, विटामिन ई, विटामिन एच (बायोटिन), जिंक, क्रोमियम, कॉपर, विटामिन बी 2, विटामिन बी 3, विटामिन बी 5, विटामिन बी 6, विटामिन सी, इत्यादि पाएं जाते है !
जिंकोविट टेबलेट के डोज या खुराक doses of zincovit tablet
किसी भी दवा का use करने से पहले हमें उस दवाई के dosage के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है ! अगर हम बात करें ज़िनकोवित टेबलेट Zincovit tablet uses in Hindi के dosage की तो इसे रोजाना एक गोली ले सकते है ! इसकी एक गोली पर्याप्त है अगर आप रोजाना दो गोली लेते है !
तो सबसे पहले आप एक बार किसी डॉक्टर से जरूर पूछ लें ! इस टेबलेट को बच्चे ले नही सकते है इसे केवल 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोग सेवन कर सकते है !
जिंकोविट टेबलेट के लाभ Zincovit tablet uses in Hindi
शरीर को मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल की पूर्ति के लिए ज़िन्कोविट टैबलेट को प्रेस्क्राइब्ड किया जाता है ! आवश्यक विटामिन और खनिज हृदय, तंत्रिका तंत्र, प्रतिरक्षा प्रणाली आदि के लिए फायदेमंद हैं ! इसमें अंगूर के बीज के अर्क भी होते हैं जिस कारण जिन्कोवित टेबलेट में एंटीऑक्सिडेंट की मौजूदगी हैं ! जिन्कोवित टेबलेट के मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं !